नई दिल्ली। बिग बॉस 16 अब तक लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं, दर्शक शो से काफी जुड़ रहे हैं। बिग बॉस शो में आए दिन झगड़े देखने को मिलता रहता हैं। वहीं शो में टीना और शालीन का रिश्ता सारी लाइमलाइट खींच ही लेता हैं। जहां उनके बीच के रिश्ते को देखकर हर कोई हैरान हैं कि आखिर इनके बीच दोस्ती का रिश्ता हैं या प्यार का हैं। दोनों कभी लड़ते दिखते हैं तो कभी अचानक से प्यार हो जाता हैं। अब शो में जहां दोनों की नजदीकियां घर वालों को काफी हैरान कर रहे हैं कि एक झट में दोनों इतने करीब कैसे आ गए। आइए बताते हैं पूरा मामला-
2023 ke pehle hi hafte mein sawaalon se ghira Tina aur Shalin ka rishta. ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/21mTAnd68H— Bigg Boss (@BiggBoss) January 2, 2023
टीना और शालीन के बीच बढ़ी नजदीकियां
दरअसल, न्यू ईयर की पार्टी के दौरान सारे घर वाले डांस कर रहे होते हैं वहीं टीना दत्ता और शालीन भनोट एक दूसरे के साथ डांस करते हैं जो कि घर वालो के साथ दर्शक भी हैरान हो जाते हैं। वहीं रात के समय दोनों एक दूसरे को काफी देर गले मिलते हुए भी नजर आए जिसके बाद सारे कंटेस्टेंट उनके इस रिश्ते से हैरान होकर उनका मजाक बनाते हैं। वहीं टीना, शालीन से कहती हुई भी दिखाई देती हैं कि यार ये पार्टी नहीं होनी चाहिए वरना हमारे बीच सब लड़ाई खत्म हो जाती हैं।
Gharwalon ne kiya Tina-Shalin ke rishtey ko lekar apne thoughts express ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/zCPpVrw28w
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 2, 2023
अर्चना और शिव भी हुए हैरान
वहीं इन सब के बीच बिग बॉस ने अर्चना और शिव को बुला कर भी इस बारे में पूछा जिसके बाद अर्चना ने कहा कि टीना को नॉमिनेशन से बचने के लिए वो लोग ये सब कर रहे हैं। जहां सबको लगता हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ फेक कर रहे हैं, इन्हें कोई और टॉपिक मिला नहीं तो इन्होंने प्यार का झूठा नाटक शुरू कर दिया हैं।