newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: टीना और शालीन के बीच बढ़ी नजदीकियां, इनके इस रिश्ते को देख घर वाले हुए हैरान

Bigg Boss 16: दोनों कभी लड़ते दिखते हैं तो कभी अचानक से प्यार हो जाता हैं। अब शो में जहां दोनों की नजदीकियां घर वालों को काफी हैरान कर रहे हैं कि एक झट में दोनों इतने करीब कैसे आ गए। आइए बताते हैं पूरा मामला-

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 अब तक लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं, दर्शक शो से काफी जुड़ रहे हैं। बिग बॉस शो में आए दिन झगड़े देखने को मिलता रहता हैं। वहीं शो में टीना और शालीन का रिश्ता सारी लाइमलाइट खींच ही लेता हैं। जहां उनके बीच के रिश्ते को देखकर हर कोई हैरान हैं कि आखिर इनके बीच दोस्ती का रिश्ता हैं या प्यार का हैं। दोनों कभी लड़ते दिखते हैं तो कभी अचानक से प्यार हो जाता हैं। अब शो में जहां दोनों की नजदीकियां घर वालों को काफी हैरान कर रहे हैं कि एक झट में दोनों इतने करीब कैसे आ गए। आइए बताते हैं पूरा मामला-

टीना और शालीन के बीच बढ़ी नजदीकियां

दरअसल, न्यू ईयर की पार्टी के दौरान सारे घर वाले डांस कर रहे होते हैं वहीं टीना दत्ता और शालीन भनोट एक दूसरे के साथ डांस करते हैं जो कि घर वालो के साथ दर्शक भी हैरान हो जाते हैं। वहीं रात के समय दोनों एक दूसरे को काफी देर गले मिलते हुए भी नजर आए जिसके बाद सारे कंटेस्टेंट उनके इस रिश्ते से हैरान होकर उनका मजाक बनाते हैं। वहीं टीना, शालीन से कहती हुई भी दिखाई देती हैं कि यार ये पार्टी नहीं होनी चाहिए वरना हमारे बीच सब लड़ाई खत्म हो जाती हैं।

अर्चना और शिव भी हुए हैरान

वहीं इन  सब के बीच बिग बॉस ने अर्चना और शिव को बुला कर भी इस बारे में पूछा जिसके बाद अर्चना ने कहा कि टीना को नॉमिनेशन से बचने के लिए वो लोग ये सब कर रहे हैं। जहां सबको लगता हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ फेक कर रहे हैं, इन्हें कोई और टॉपिक मिला नहीं तो इन्होंने प्यार का झूठा नाटक शुरू कर दिया हैं।