News Room Post

Sonu Sood: इलेक्शन कमीशन ने सोनू सूद को बनाया पंजाब का स्टेट आइकन, एक्टर हुए इमोशनल

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को इस समय काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों की मदद की है। इस वजह से उन्हें देश का हीरो कहा जा रहा है। ऐसे में अब पंजाब का स्टेट आइकन (State Icon of Punjab) बनाया गया है।

इलेक्शन कमीशन ने सोनू सूद को पंजाब का स्टेट आइकन बनाया है। इस सिलसिले में कमीशन ने एक पत्र जारी किया था। इस पर सोनू सूद इमोशनल हो गए, उन्होंने कहा कि ये पल उनके लिए काफी मायने रखता है।

एक्टर ने बताया, ”मैं इस सम्मान के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। सभी का शुक्रिया। पंजाब में जन्म लेना, मेरे लिए इमोशनली यह बहुत मायने रखता है। मुझे खुशी है कि मेरा राज्य मुझपर गर्व महसूस करता है। आगे अच्छा कार्य करने के लिए मैं प्रेरित हुआ हूं।” आपको बता दें कि सोनू का जन्म पंजाब में ही हुआ था, उन्होंने पंजाब में चुनाव से संबंध जागरुकता बढ़ाई है। जिसकी वजह से इलेक्शन कमीशन ने ये फैसला लिया।

Exit mobile version