News Room Post

New Parliament: नई संसद में पहुंची ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की पूरी टीम, अनुराग ठाकुर ने करवाया दौरा

THANKYOU FOR COMING

नई दिल्ली। नए संसद भवन के साथ महिला आरक्षण का मुद्दा गहरा गया है। पहले इस बात पर बहस हो रही थी कि बिल पहले कौन लेकर आया, तो अब इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि इस बिल को लागू कब किया जाएगा। फिलहाल सरकार के पास दोनों की सवालों के जवाब नहीं है। आज सभी राजनेता संसद में महिला आरक्षण बिल पर अपने विचार रख रहे हैं। इसी बीच नई संसद में बॉलीवुड डीवास को भी बुलाया जा रहा है। कल कंगना रनौत और ईशा गुप्ता को नई संसद में देखा गया था। अब फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की पूरी स्टारकास्ट को संसद में देखा गया।


संसद में नजर आईं एक्ट्रेसेस

महिला आरक्षण बिल आज संसद में पेश होना है और इसी बीच फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की पूरी टीम को नई संसद में देखा गया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चारों एक्ट्रेसेस  भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह और शिबानी बेदी को नई संसद का दौरा कराया। इस मौके पर चारों एक्ट्रेस ट्रेडिशनल वियर में नजर आईं। बता दें कि इन चारों डीवा की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ आ रही है, जिसमें चारों ने ही बेहद बोल्ड किरदार निभाया। अब एक्ट्रेसेस को ऐसे साड़ी में देखकर हर कोई हैरान है।


यूजर्स ने लिए मजे

एक यूजर ने लिखा- कितने संस्कारी बनके आईं है सब के सब। वहीं एक अन्य ने लिखा- ये सब आखिर चल क्या रहा है। वहीं एक अन्य ने लिखा- पहले फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा शो में होता था लेकिन अब नई संसद में हो रहा है। एक अन्य ने लिखा- इस तरह के फिल्म प्रमोशन से मनोरंजन नहीं होना चाहिए… कम से कम संसद में। गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हो चुका है और फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version