News Room Post

The Indrani Mukerjea Story- Buried Truth OTT Release In Hindi: क्राइम और सस्पेंस का मिक्स कॉकटेल है द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी, 23 फरवरी को हो रही रिलीज

नई दिल्ली। अगर कुछ सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर देखना का मन बना रहे हैं तो ओटीटी पर असल हत्याकांड पर बेस्ट फिल्म द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ रिलीज हो रही है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म शीना बोरा मामले पर आधारित, जिसके लिए इंद्राणी मुखर्जी को जेल की हवा खानी पड़ी थी। फिल्म में हत्या कांड के हर पहलू पर फोकस किया जाएगा, जिसमें क्राइम से लेकर भरपूर सस्पेंस आपको देखने को मिलने वाला है।


असल कहानी पर आधारित है फिल्म

ये फिल्म कहानी से प्रेरित है। मीडिया टाइकून इंद्राणी ने अपनी ही बेटी शीना की ही हत्या कर दी थी,जिसके बाद उन्हें साल 2015 मे जेल में डाल दिया था। इस हाई प्रोफाइल केस ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इंद्राणी पर खुद अपनी बेटी शीना बोरा का पहले अपहरण कराया और फिर उसकी हत्या कराई लेकिन दुनिया के सामने अपनी ही बेटी को अपनी बहन बताया था।

12 फरवरी को रिलीज हुआ ट्रेलर

इंद्राणी की कहानी को उराज बहल और शाना लेवी ओटीटी के छोटे पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। उराज़ बहल और शाना लेवी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज हुआ था।हालांकि फिल्म का ट्रेलर आते ही विवादो में रहा। सीबीआई ने ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेलर पर रोक के फैसले को नकार दिया।


क्या है कहानी का प्लॉट

फिल्म को ऑथेंटिक बनाने के लिए फिल्म में पुरानी फुटेज, इंद्राणी के परिवार वालों के इंटरव्यू से लेकर मीडिया के उन पत्रकारों से जानकारी ली गई है, जिन्होंने शीना बोरा हत्याकांड को करीब से देखा था। फिल्म में इंद्राणी के जेल जाने की कहानी भी दिखाई गई है। बता दें कि इससे पहले इंद्राणी के संस्मरण, अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज हो चुकी है, जिसमें इंद्राणी  ने अपने जेल में रहने के अनुभव को शेयर किया है।

Exit mobile version