News Room Post

Arjun-Malaika Video: नहीं टूट रहा रिश्ता… ब्रेकअप की खबरों के बीच रिमिझिम बारिश में लंच डेट पर निकले अर्जुन-मलाइका, वीडियो वायरल

Arjun-Malaika Video: मलाइका सफ़ेद मिनी जंपशूट और गॉगल्स में बेहद खूबसूरत दिखीं तो अर्जुन ब्लैक कैजुअल और बिनि में एकदम कूल नजर आए। मलाइका और अर्जुन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर एक साथ स्पॉट किये गए। मुंबई की रिमझिम बारिश के बीच मलाइका और अर्जुन को एक साथ देखा गया। दरअसल, मलाइका और अर्जुन लंच डेट पर पहुंचे थे, जिसके बाद कपल को एक साथ गाड़ी में बैठकर जाते देखा गया है। इस दौरान मलाइका सफ़ेद मिनी जंपशूट और गॉगल्स में बेहद खूबसूरत दिखीं तो अर्जुन ब्लैक कैजुअल और बिनि में एकदम कूल नजर आए। मलाइका और अर्जुन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें इनदिनों टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई थी। पिछले दिनों अर्जुन के अकेले वेकेशन पर जाने और मलाइका का अर्जुन के बिना पार्टी करने की तस्वीरें सामने आईं थी। जिसके बाद से कपल के ब्रेकअप की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई थी।

लेकिन कल मलाइका के एक पोस्ट पर जब अर्जुन कपूर ने कमेंट किया और हार्ट वाले इमोजी भेजे और अब अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का इस तरह लंच डेट पर निकलना ये साफ इशारा करता है कि कपल के बीच में सब ठीक है और कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है।

Exit mobile version