News Room Post

Testament: The Story of Moses OTT Release in Hindi: Netflix पर इस तारीख को होगा Testament: The Story of Moses का प्रीमियर

नई दिल्ली। OTT की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। दर्शक भी इन दिनों ओटीटी पर शोज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ओटीटी की दुनिया में Netflix एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हिंदी के अलावा हॉलीवुड, कोरियन, चाइनीज, जैपनीज और न जाने कितनी ही इंडस्ट्रीज की एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं। अब इसी कड़ी में एक बार फिर Netflix पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम ‘टेस्टामेंट: द स्टोरी ऑफ मोसेस (Testament: The Story of Moses)’ है। तो चलिए जानते है कब रिलीज होगी ये डॉक्यूमेंट्री…

इस दिन रिलीज हो रही ये डॉक्यूमेंट्री?

Netflix की डॉक्यूमेंट्री Testament: The Story of Moses, का प्रीमियर 27 मार्च 2024 को होगा। बता दें कि ‘टेस्टामेंट: द स्टोरी ऑफ मोसेस’ ऑस्कर विजेता ‘टेन कमांडमेंट्स’ से अलग है क्योंकि इसमें मूसा की जर्नी को दिखाते हुए कमेंट्री को ऐड किया गया है। तीन एपिसोड्स की इस सीरीज में मूसा एक एक बहिष्कृत और हत्यारे से लेकर यहूदिया में रहने वाले इब्रानियों के भविष्यवक्ता और मुक्तिदाता तक के जीवन की पड़ताल करता हुआ नजर आता है। Netflix पर इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मूसा के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाया गया है।

‘टेस्टामेंट: द स्टोरी ऑफ मोसेस’ के एक्टर्स की बात करें तो इसमें एक्टर एवी अज़ुले के अलावा चार्ल्स डांस और क्लार्क पीटर्स भी नजर आएंगे। डांस को हाल ही में ‘रैबिट होल’ में देखा गया था, लेकिन उन्हें ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में टाइविन लैनिस्टर का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। पीटर्स को ‘द वायर’ में जासूस फ़्रीमन के रूप में अभिनय करने के लिए याद किया जाता है, वह हाल ही में ‘व्हिटनी ह्यूस्टन: आई वाना डांस विद समबडी’ में दिखाई दिए।

बता दें ‘टेस्टामेंट: द स्टोरी ऑफ मोसेस’ मूसा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और उसकी नील नदी के तट से लाल सागर तक की यात्रा का अनुसरण करती है। यह नाटक और विशेषज्ञ साक्षात्कारों को आपस में जोड़ता है और संपूर्ण मानव जाति की मुक्ति के लिए व्यक्तिगत और भावुक खोज की व्याख्या करता है। यह बाइबिल, कुरान और टोरा में चित्रित कुछ सबसे प्रेरणादायक और प्रतिष्ठित घटनाओं को भी दर्शाता है।

Exit mobile version