News Room Post

Dunki Teaser: खत्म हुआ इंतजार! शाहरुख खान ने दिखाई Dunki की पहली झलक, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, हार्डी बने SRK ने जीता दिल

Dunki Teaser: किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म डंकी का टीजर रिलीज कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दे दिया है। डंकी के टीजर में शाहरुख़ खान के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आ रहे । राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के इस टीजर में SRK एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं डंकी के टीजर के बारे में विस्तार से।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक के बाद एक डबल सेलिब्रेशन करने का मौका दिया है। पहले तो देर रात शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का एक्सटेंडेड वर्जन Netflix पर रिलीज किया गया और अब किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म डंकी का टीजर रिलीज कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दे दिया है। डंकी के टीजर में शाहरुख़ खान के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आ रहे । राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के इस टीजर में SRK एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं डंकी के टीजर के बारे में विस्तार से।

Dunki का टीजर

फिल्म के टीजर के मुताबिक, Shahrukh Khan की ‘डंकी’ एक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म की कहानी ‘डंकी फ्लाइट’ नाम के गैर क़ानूनी रूप से कराई जाने वाली इमिग्रेशन टेक्निक पर बेस्ड है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हिरानी ने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा लिखा है। ट्रेलर की शुरुआत एक वीरान जगह से होती है जहां कुछ लोग भागने की कोशिश कर रहे होते हैं। रेत पर कई कंकाल पड़े हैं, तभी एक आदमी उन पर फायरिंग करता है। इसके बाद दिखता है कि शाहरुख का एक दोस्त बुग्गु जो इंग्लैंड जाना चाहता है, लेकिन उसके घरवाले उसे दादी की कसम देकर विदेश जाने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं पर उसकी दादी मर जाती है।

शाहरुख के चार दोस्तों के सपने

इसके बाद डंकी के टीजर में शाहरुख़ की एंट्री होती है जो अपने पिंड में अपने दोस्तों संग मस्तमौला जीवन जीते हैं और अपने दोस्तों के सपनों को अपना सपना मानकर उसे पूरा करने की जद्दोजहद में हैं। इन दोस्तों में एक है मन्नू (तापसी पन्नू) जिससे हार्डी (शाहरुख़ खान) प्यार करता है। अब आखिर क्या इन चारों दोस्तों के सपने पूरे हो पाएंगे, ये तो 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में ही पता चलेगा।

शाहरुख खान की ये फिल्म Dunki रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और बोमन ईरानी हैं। इनके अलावा धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी भी हैं। कहा जा रहा है कि विक्की कौशल और काजोल का कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस भी होगा। बता दें कि, Dunki की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, लंदन बुडापेस्ट, जेद्दा और नेओम में हुई है। इस फिल्म के म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज किया है। ये फिल्म क्र‍िसमस के मौके पर विदेश में 21 दिसंबर और इंडिया में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

Exit mobile version