
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक के बाद एक डबल सेलिब्रेशन करने का मौका दिया है। पहले तो देर रात शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का एक्सटेंडेड वर्जन Netflix पर रिलीज किया गया और अब किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म डंकी का टीजर रिलीज कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दे दिया है। डंकी के टीजर में शाहरुख़ खान के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आ रहे । राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के इस टीजर में SRK एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं डंकी के टीजर के बारे में विस्तार से।
A story of simple and real people trying to fulfill their dreams and desires. Of friendship, love, and being together… Of being in a relationship called Home!
A heartwarming story by a heartwarming storyteller. It’s an honour to be a part of this journey and I hope you all come… pic.twitter.com/AlrsGqnYuT— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2023
Dunki का टीजर
फिल्म के टीजर के मुताबिक, Shahrukh Khan की ‘डंकी’ एक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म की कहानी ‘डंकी फ्लाइट’ नाम के गैर क़ानूनी रूप से कराई जाने वाली इमिग्रेशन टेक्निक पर बेस्ड है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हिरानी ने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा लिखा है। ट्रेलर की शुरुआत एक वीरान जगह से होती है जहां कुछ लोग भागने की कोशिश कर रहे होते हैं। रेत पर कई कंकाल पड़े हैं, तभी एक आदमी उन पर फायरिंग करता है। इसके बाद दिखता है कि शाहरुख का एक दोस्त बुग्गु जो इंग्लैंड जाना चाहता है, लेकिन उसके घरवाले उसे दादी की कसम देकर विदेश जाने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं पर उसकी दादी मर जाती है।
View this post on Instagram
शाहरुख के चार दोस्तों के सपने
इसके बाद डंकी के टीजर में शाहरुख़ की एंट्री होती है जो अपने पिंड में अपने दोस्तों संग मस्तमौला जीवन जीते हैं और अपने दोस्तों के सपनों को अपना सपना मानकर उसे पूरा करने की जद्दोजहद में हैं। इन दोस्तों में एक है मन्नू (तापसी पन्नू) जिससे हार्डी (शाहरुख़ खान) प्यार करता है। अब आखिर क्या इन चारों दोस्तों के सपने पूरे हो पाएंगे, ये तो 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में ही पता चलेगा।
View this post on Instagram
शाहरुख खान की ये फिल्म Dunki रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और बोमन ईरानी हैं। इनके अलावा धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी भी हैं। कहा जा रहा है कि विक्की कौशल और काजोल का कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस भी होगा। बता दें कि, Dunki की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, लंदन बुडापेस्ट, जेद्दा और नेओम में हुई है। इस फिल्म के म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज किया है। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर विदेश में 21 दिसंबर और इंडिया में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।