News Room Post

Tina Ambani: 67 साल की हुई टीना अंबानी, देस-परदेस से बॉलीवुड में की थी एंट्री लेकिन शादी के बाद छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री

Tina Ambani: अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी से शादी की है। टीना आज अपना 67वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगी। इन दोनों के दो बच्चे है जो कि जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। टीना अंबानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अभिनेत्री भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से कई दिल जीते थे। मुम्बई में जन्मी टीना अंबानी का जन्म 11 फरवरी 1957 को हुआ था। एक्ट्रेस गुजराती परिवार से ताल्लुक से रखती है, इन्होंने मुम्बई से अपनी पढ़ाई कंपलीट की है। इन्होंने रिलायंस जियो के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी से शादी की है। टीना आज अपना 67वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगी। इन दोनों के दो बच्चे है जो कि जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

देस-परदेस से बॉलीवुड में किया डेब्यू

टीना अंबानी ने बॉलीवुड में काम किया है, इन्होंने देव आनंद की फिल्म देस-परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने साल 1975 में फेमिना टीन प्रिसेंस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीता। हालांकि, अंबानी परिवार को टीना का फिल्मों में काम करना नहीं पसंद था इसलिए टीना ने शादी के बाद फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया। टीना के जन्मदिन पर लोग उन्हें विश कर रहे है आइए देखते है यूजर्स की प्रतिक्रिया-

टीना का वर्कफ्रंट

टीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने देस-परदेस से बॉलीवुड में एंट्री की थी उसके बाद कर्ज, सौतन, रॉकी, बातों-बातों में, बड़े दिलवाला, बेवफाई, अधिकार, आखिर क्यों, फिफ्टी-फिफ्टी जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी है।

Exit mobile version