
नई दिल्ली। टीना अंबानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अभिनेत्री भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से कई दिल जीते थे। मुम्बई में जन्मी टीना अंबानी का जन्म 11 फरवरी 1957 को हुआ था। एक्ट्रेस गुजराती परिवार से ताल्लुक से रखती है, इन्होंने मुम्बई से अपनी पढ़ाई कंपलीट की है। इन्होंने रिलायंस जियो के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी से शादी की है। टीना आज अपना 67वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगी। इन दोनों के दो बच्चे है जो कि जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
An embodiment of grace and excellence. Here’s wishing @AmbaniTina Ma’am a very happy birthday. #TinaAmbani pic.twitter.com/uLGRV45RlT
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 11, 2023
देस-परदेस से बॉलीवुड में किया डेब्यू
टीना अंबानी ने बॉलीवुड में काम किया है, इन्होंने देव आनंद की फिल्म देस-परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने साल 1975 में फेमिना टीन प्रिसेंस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीता। हालांकि, अंबानी परिवार को टीना का फिल्मों में काम करना नहीं पसंद था इसलिए टीना ने शादी के बाद फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया। टीना के जन्मदिन पर लोग उन्हें विश कर रहे है आइए देखते है यूजर्स की प्रतिक्रिया-
टीना का वर्कफ्रंट
टीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने देस-परदेस से बॉलीवुड में एंट्री की थी उसके बाद कर्ज, सौतन, रॉकी, बातों-बातों में, बड़े दिलवाला, बेवफाई, अधिकार, आखिर क्यों, फिफ्टी-फिफ्टी जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी है।
Many more happy returns of this day #tinaambani @tinaambani pic.twitter.com/YkIV5ldTu3
— Mathew Philip Kochuparackal (@Manuzz1983) February 11, 2023
Happy birthday to the graceful & accomplished Tina Ambani Ji. Your talent as a former actress & philanthropic efforts have made a lasting impact. May this special day bring you love, joy & all the good things you deserve. GBY!@AmbaniTina rajesh rangare pic.twitter.com/4Zr5y7L3bt
— ??Rajesh Rangare B J P.?? (@RangareRajesh) February 11, 2023