News Room Post

Satish Kaushik: सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी आज, जब 2 साल के बेटे की मौत से टूट गए थे एक्टर, फिर 56 साल की उम्र में बने दोबारा पिता

Satish Kaushik........

नई दिल्ली। अपने जन्मदिन के ठीक महीने भर पहले सतीश कौशिक का निधन हो गया था। उनकी मौत से हर किसी को बड़ा झटका मिला था। मौत के ठीक एक दिन पहले एक्टर को होली खेलते हुए देखा गया था। अचानक उनकी मौत की खबर ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर के रख दिया था। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को कौन नहीं जानता हैं। सतीश चंद्र कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे। उन्होंने अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी अभिनीत मिस्टर इंडिया के साथ बॉलीवुड में अपनी प्रसिद्धि पाई। उन्होंने कैलेंडर नाम के एक रसोइए का प्रतिष्ठित किरदार निभाया था। वह फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में भी कार्यरत थे। दिवंगत अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

सतीश कौशिक की पर्सनल लाइफ

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़ में हुआ था। 66 साल की उम्र में अभिनेता की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हुई। सतीश कौशिक ने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत से इस इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। एक्टर ने कई फिल्मों में नौकर का रोल अदा कर भी दर्शकों के दिल में हीरों की जगह बनाई। सतीश कौशिक की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग के बारे में अपने पिता को बताया था तो वह काफी नाराज हुए थे। वहीं उन्होंने यह बात जब अपने भाई को बताई तो उन्होंने उनके चारपाई मार दी थी। हालांकि, बाद में वो मान गए और सतीश कौशिक को मुम्बई भेज दिया था। जहां सतीश कौशिक को उनके पिता जी के दोस्त की मदद से कपड़े की मील में काम मिल गया था।

सतीश कौशिक की शादी

वहीं सतीश कौशिक ने साल 1985 को शशी कौशिक के साथ शादी किया। दोनों की शादी के बाद एक लड़का हुआ था जिसकी दो साल की उम्र में ही मौत हो गई थी जिसकी वजह से एक्टर काफी बुरी तरह से टूट गए थे। इस घटना के 16 साल बाद सतीश कौशिक एक बेटी के पिता बने। इस वक्त सतीश कौशिक की उम्र 56 साल की थी। इनकी बेटी सेरोगेसी के माध्यम से हुई थी।

Exit mobile version