News Room Post

ट्विटर ने कंगना रनौत पर की कार्रवाई, डिलीट किए आपत्तिजनक ट्वीट्स

Kangana Ranaut

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। जब से देश में किसान आंदोलन की शुरुआत हुई है तब से वो लगातार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। किसान आंदोलन को लेकर वो सरकार के पक्ष में अपना समर्थन दिखा रही हैं। ऐसे में वो हर किसी पर निशाना साध रही हैं जो किसान आंदलोन के पक्ष में और सरकार के विपक्ष में हैं। गुरुवार को भी उन्होंने कई ट्वीट्स किए जो ट्विटर ने हटा दिए हैं।

कंगना ने आज एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दिलजीत दोसांझ और क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर कई ट्वीट किए। जिसके बाद अब ट्विटर ने उनके ट्वीट को डिलीट कर दिया। डिलीट किए हुए ट्वीट की जगह पर ट्विटर की तरफ से लिखा गया है कि ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के चलते ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।

हालांकि उनका एक ट्वीट जो उन्होंने अमेरिका को लेकर किया वो नहीं हटाया गया है। अमेरिका ने कृषि कानूनों का समर्थन किया जिसपर कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि तुम्हारा बाप गजनी भी तुम्हें बचाने नहीं आया।

किसान आंदोलन पर कई बार कंगना का  पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ भी ट्विटर वॉर देखने देखने को मिल चुका है। हाल ही में हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया था जिसके बाद कंगना ने उनपर जमकर निशाना साधा था।

ट्विटर की आई प्रतिक्रिया

ट्विटर प्रवक्ता ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो प्रवर्तन नियमों की हमारी सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

कंगना की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

हालांकि कंगना की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ट्विटर की तरफ से इतनी बड़ी कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया न आए ऐसा तो हो नहीं सकता। ऐसे में लोग अब उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहें हैं। आपको बता दें कि कंगना के इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है साथ ही उनके ट्विटर अकाउंट को बैन करने की मांग भी हो रही है।

Exit mobile version