News Room Post

Virat – Anushka Marriage Anniversary: शादी की छठी एनिवर्सरी पर वायरल हो रहा विराट-अनुष्का की हल्दी और रिसेप्शन का अनसीन वीडियो, देखे यहां

Virat - Anushka Marriage Anniversary: विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी। बता दें कि विराट और अनुष्का ने शादी से पहले एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट भी किया था और 2017 में अपने इस रिश्ते को शादी के खूबसूरत अंजाम तक पहुंचाया।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं। इस पावर कपल ने आज के ही दिन इटली में 11 दिसंबर, 2017 को शादी की थी। विराट और अनुष्का की मुलाकात एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी। यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी का सिलसिला आगे बढ़ा। विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी। बता दें कि विराट और अनुष्का ने शादी से पहले एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट भी किया था और 2017 में अपने इस रिश्ते को शादी के खूबसूरत अंजाम तक पहुंचाया।

वायरल हो रहा कपल का अनसीन वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की छठी सालगिरह पर अब कपल की हल्दी और रिसेप्शन की अनसीन वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। रिसेप्शन के वीडियो में विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हल्दी के वीडियोज में भी विराट कोहली मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली बेहद डैशिंग लग रहे हैं।


अनुष्का हैं विराट के लिए लकी

विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का शर्मा उनके लिए काफी लकी हैं। क्रिकेटर ने ये भी बताया था कि अनुष्का उनकी जिंदगी के हर अहम मौके पर पिलर बनकर उनके साथ खड़ी रही हैं। बता दें कि  इन दिनों विराट अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए वो एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। हालांकि उससे पहले खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज़ में कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Exit mobile version