News Room Post

Upcoming Releases On OTT: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज़ होगा Rocket Boys का सीजन 2, सेल्फी और कुत्ते फिल्म

Upcoming Releases On OTT: ओटीटी प्लेटफार्म आने वाले दिन में कुछ कमाल की फिल्म और सीरीज रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में आने वाले दिन में आपके पास सबसे अच्छा मौका है जहां आप कुछ बेहतरीन फिल्म और सीरीज देख सकते हैं। तो आखिर ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाले दिनों में क्या है जो इंट्रेस्टिंग है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफार्म पर आपके लिए आने वाले शो और फिल्म लेकर हम हाज़िर हैं। अक्सर लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाले फिल्म के बारे में पूछते रहते हैं। आजकल जो फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होती हैं लेकिन दर्शक उन्हें सिनेमाघर में नहीं देख पाते ऐसे में दर्शकों के पास उन फिल्मों को ओटीटी पर देखने का अच्छा मौका होता है। ओटीटी प्लेटफार्म आने वाले दिन में कुछ कमाल की फिल्म और सीरीज रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में आने वाले दिन में आपके पास सबसे अच्छा मौका है जहां आप कुछ बेहतरीन फिल्म और सीरीज देख सकते हैं। तो आखिर ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाले दिनों में क्या है जो इंट्रेस्टिंग है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

Chor Nikal Ke Bhaga

यह एक क्राइम रिलेटेड ड्रामा है। जिसमें यामी गौतम और सनी कौशल मुख्य कलाकार के रूप में हैं। ये दोनों ही कलाकार एक विमान में चोरी करने की योजना बनाते हैं। लेकिन उनकी लाइफ में कुछ और ही लिखा होता है और वो एक अलग मोड़ पर जाकर खड़े हो जाते हैं। इस ड्रामे को 24 मार्च से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। जहां पर आप इसे देख सकते हैं।

Rocket Boys Season 2

राकेट बॉयज सीजन वन की अपार सफलता के बाद राकेट बॉयज सीजन 2 अब रिलीज़ के लिए तैयार है। इसके पहले सीजन को अपार सफलता मिली थी और दर्शक दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जल्द ही सोनी लिव पर रॉकेट बॉयज का सेकंड सीजन रिलीज़ होने वाला है। इसके ट्रेलर को करीब 25 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। इसे सोनी लिव ओटीटी प्लेटफार्म पर 16 मार्च से रिलीज़ किया जाएगा।

Selfiee

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई है। अक्षय कुमार की 2022 में सभी फिल्म फ्लॉप हुई थी और अब 2023 की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस नहीं कर पा रही है। ऐसे में मेकर्स इस फिल्म को जल्द जल्द से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने वाले हैं। आपको बता दें इस फिल्म को मार्च के एन्ड तक और अप्रैल में ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

Kuttey

विशाल भरद्वाज के बेटे आसमान भरद्वाज की निर्देशित फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बिजनेस नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में तब्बू और अर्जुन कपूर जैसे स्टार कलाकार थे। इसके अलावा कई अन्य कलाकार के रूप में कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदन जैसे कलाकारों ने काम किया है। बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटने के बाद क्राइम थ्रिलर फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है और इस फिल्म को 16 मार्च को नेटफ्लिक्स ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

Exit mobile version