News Room Post

Urfi Javed Detained: ‘पुलिस को मेरे रिविलिंग कपड़ों…’, हिरासत में ली जाने की खबरों पर उर्फी जावेद ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या था पूरा माजरा

Urfi Javed Detained: बीते दिनों खबर ये भी आई कि दुबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। खबरें थी कि उर्फी जावेद को शूट के दौरान रिवीलिंग लुक की वजह से हिरासत में लिया गया है। हालांकि अब इन खबरों का सच क्या है खुद फैशन डीवा (उर्फी) ने इसका खुलासा किया है।

Urfi Javed Detained

नई दिल्ली। अपनी बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों दुबई में है। हालांकि जब से उर्फी दुबई गई है एक के बाद एक मुश्किल में वो घिर रही है। पहले उर्फी जावेद की तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में काफी कमजोर देखा गया था। तो वहीं, बीते दिनों खबर ये भी आई कि दुबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। खबरें थी कि उर्फी जावेद को शूट के दौरान रिवीलिंग लुक की वजह से हिरासत में लिया गया है। हालांकि अब इन खबरों का सच क्या है खुद फैशन डीवा (उर्फी) ने इसका खुलासा किया है।

उर्फी के फैंस थे हिरासत की खबरों से परेशान

उर्फी जावेद को हिरासत में लिए जाने की खबरें सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान थे। अब खुद उर्फी ने इन खबरों का सच बताया है। उर्फी ने हिरासत की खबरों का सच बताते हुए कहा कि परेशानी उनके रिवीलिंग कपड़ों में नहीं बल्कि सेट को लेकर थी। हम पब्लिक प्लेस पर शूट कर रहे थे। पुलिस को लोकेशन से दिक्कत थी। ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा कि हमें शूट के लिए एक निश्चित (लिमिटेड टाइम) समय दिया गया था लेकिन प्रोडक्शन टीम ने भी टाइम एक्सटेंड नहीं किया। यही वजह है कि हमें उन लोगों के साथ जाना पड़ा। हालांकि बाद में मामला इस बात पर सुलझ गया कि जो शूट बचा है वो अगले दिन किया जाएगा। इस पूरे मामले में पब्लिक प्लेस पर शूट पर विवाद था, न कि रिवीलिंग कपड़ें।

आपको बता दें, बीते दिन जैसे ही उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई उनके फैंस चिंता करने लगे। हालांकि अब खूद उर्फी के ये बताने के बाद कि पब्लिक प्लेस पर शूट को लेकर शुरू हुआ विवाद सुलझ गया है तो फैंस ने भी राहत की सांस ली है।


बोल्ड लुक को लेकर बटोरती है चर्चा

उर्फी जावेद एक फैशन डिवा है। अपने नए और अतरंगी लुक को लेकर वो चर्चा में रहती है। अक्सर ही उर्फी ऐसा लुक लेकर कैमरे के सामने आ जाती है कि देखने वाले उनसे अपनी नजरें हटा नहीं पाते। कभी तार, कभी बोरे, कभी पत्थर, तो कई शीशे और न जाने क्या-क्या चीजों से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी लोगों के होश उड़ा चुकी है। फैंस को जहां उर्फी का ये लुक काफी पसंद आता है। तो कुछ ऐसे भी हैं जो उर्फी को इसके लिए जमकर ट्रोल करते हैं।

Exit mobile version