News Room Post

Maharashtra: शिवसेना ज्वॉइन करते ही कंगना रनौत पर भड़क गईं उर्मिला मातोंडकर

Kangana Ranaut & Urmila Matondkar

नई दिल्ली। शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करते ही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के निशाने पर सबसे पहले कंगना रनौत ही आईं। इससे पहले शिवसेना में उर्मिला के शामिल होने की बात को लेकर संजय राऊत ने कहा था कि बॉलीवुड की एक अभिनेत्री पार्टी की सदस्यता लेने वाली हैं। शिवसेना ने उर्मिला को पार्टी में लाने के पीछे इसी सोच के साथ काम किया कि कंगना रनौत के द्वारा लगातार शिवसेना पर कसे जा रहे तंज का जवाब उसी की भाषा में दी जाए। ऐसे में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही कंगना पर उर्मिला बरस पड़ीं।

शिवसेना ज्वॉइन करने से पहले भी उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड पर हमलावर कंगना रनौत पर कई बार निशाना साध चुकी हैं। अब शिवसेना में शामिल होने के बाद कंगना को लेकर उर्मिला ने कहा है उसे ‘बेवजह अहमियत’ दी गई। आपको बता दें शिवसेना के व्यवहार की वजह से कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से कर दी थी तो इसको लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। इसके बाद से ही कंगना और उर्मिला के बीच जुबानी चल रही थी।

बॉलीवुड में ड्रग माफिया का प्रभाव जब कहते हुए कंगना ने निशाना साधा था तो तब उर्मिला ने कहा था कि “पूरा देश ड्रग का अभिशाप झेल रहा है। क्या उन्हें (कंगना को) पता नहीं कि हिमाचल में ही ड्रग्स पैदा होते हैं। उन्हें अपने घर से इसकी सफाई की शुरुआत करनी चाहिए।”

अब जब उर्मिला ने शिवसेना की सदस्यता ले ली तो उनसे पहला सवाल कंगना को लेकर किया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि, “इससे पहले दिए गए सक्षात्कारों में मुझसे ज्यादातर सवाल कंगना को लेकर पूछे गए हैं। मुझे लगता है कि कंगना को बेवजह इतनी अहमियत दी गई है। मैं नहीं समझती कि उन्हें और अहमियत दी जानी चाहिए।”

आपको बता दें कि शिवसेना में शामिल होने से पहले उर्मिला ने सितंबर 2019 में कांग्रेस के साथ अपना पांच महीने पुराना साथ छोड़ दिया था। वह 2019 में कांग्रेस की टिकट पर उत्तरी मुंबई से लोकसभा का चुनाव लड़ी थीं। जहां बीजेपी के गोपाल शेट्टी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version