News Room Post

Bigg Boss 16: बिग बॉस के खिलाफ भड़के यूजर्स, प्रियंका की छवि खराब करने के पीछे पड़े हैं मेकर्स

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के शुरु होते ही प्रियंका चहर चौधरी के फैंस ने अक्सर बिग बॉस के मेकर्स पर उंगली उठाई हैं कि वह बॉयस्ड है, उन्होंने अक्सर प्रियंका और अंकित के खिलाफ रहकर मंडली का साथ दिया हैं। ऐसा कहा जाता है कि बिग बॉस का व्यवहार मंडली की तरफ हमेशा झुका रहता है उन्होंने हमेशा निमृत, शिव, स्टैन, साजिद, सुंबुल और अब्दु की तरफदारी ही की हैं फिर चाहे कैप्टेंसी में हो या फिर उन्हें अंदर बुलाकर पिज्जा खिलाना हो। हर वक्त मेकर्स पर ये उंगली उठाई गई हैं कि वह प्रियंका की हमेशा चुगली करते हैं और उनके खिलाफ घर वालों को भड़काते है। अब ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जिसके बाद इस बात ने तूल पकड़ने की कोशिश की है कि बिग बॉस बॉयस्ड है।

एमसी स्टैन और शिव के साथ बिग बॉस ने कराई बुराई

दरअसल, बिग बॉस कंटेस्टेंट को कनफेशन रूम में बुलाते रहते हैं फिर उनसे कुछ बात करते हैं और कल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें दिखाया गया था कि बिग बॉस पहले एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को एक साथ बुलाते है। और फिर वह प्रियंका के गेम के बारे में पूछते है जिसमें शिव ठाकरे कहते है कि पहले वह लड़ाई की वजह से कुछ दिखाई देती थी लेकिन अब जब से अंकित शो से गया है तब से प्रियंका शून्य हो गई है।

शालीन ने भी प्रियंका के बारे में बोला गलत

वहीं बिग बॉस ने बाद में शालीन को अंदर बुलाया जिसके बाद शालीन ने भी कहा कि प्रियंका को समझना मुश्किल हो रहा है। वह खुद को ही सबसे बड़ा समझती है और उन्हें लगता है जो वह कर रही है बस वही सही है बाकी सब गलत है। वह फालतू के मुद्दे बनाती है तो बिग बॉस बोले ऐसा नहीं लग रहा है कि आपके और टीना के बीच में आ रही है प्रियंका तो वह इस बात पर चुप हो जाते है। अब इस बात के बाद से सारे यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस अक्सर मंडली को बुलाकर प्रियंका की छवि खराब करने की कोशिश करते है।

Exit mobile version