नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के शुरु होते ही प्रियंका चहर चौधरी के फैंस ने अक्सर बिग बॉस के मेकर्स पर उंगली उठाई हैं कि वह बॉयस्ड है, उन्होंने अक्सर प्रियंका और अंकित के खिलाफ रहकर मंडली का साथ दिया हैं। ऐसा कहा जाता है कि बिग बॉस का व्यवहार मंडली की तरफ हमेशा झुका रहता है उन्होंने हमेशा निमृत, शिव, स्टैन, साजिद, सुंबुल और अब्दु की तरफदारी ही की हैं फिर चाहे कैप्टेंसी में हो या फिर उन्हें अंदर बुलाकर पिज्जा खिलाना हो। हर वक्त मेकर्स पर ये उंगली उठाई गई हैं कि वह प्रियंका की हमेशा चुगली करते हैं और उनके खिलाफ घर वालों को भड़काते है। अब ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जिसके बाद इस बात ने तूल पकड़ने की कोशिश की है कि बिग बॉस बॉयस्ड है।
Winner would be only from these 2 ??#ShivThakare & #MCStan
My full support to these 2 ❤️#AbduRozik #BiggBoss16 pic.twitter.com/0q9EtCaA4V
— Team Abdu Rozik Official FC ? (@Team_Abdu_Rozik) January 18, 2023
एमसी स्टैन और शिव के साथ बिग बॉस ने कराई बुराई
दरअसल, बिग बॉस कंटेस्टेंट को कनफेशन रूम में बुलाते रहते हैं फिर उनसे कुछ बात करते हैं और कल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें दिखाया गया था कि बिग बॉस पहले एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को एक साथ बुलाते है। और फिर वह प्रियंका के गेम के बारे में पूछते है जिसमें शिव ठाकरे कहते है कि पहले वह लड़ाई की वजह से कुछ दिखाई देती थी लेकिन अब जब से अंकित शो से गया है तब से प्रियंका शून्य हो गई है।
Bigg Boss be like : Khullam-khula biased honge hum to!! #BiggBossOnVootSelect #BiggBoss16 #BB16 #NimritKaurAlhuwalia #PriyankaChaharChoudhary #MCStan? #BiggBoss pic.twitter.com/ldDuXL7b8Q
— Jeevika Singh (@Jeevikas40) January 16, 2023
शालीन ने भी प्रियंका के बारे में बोला गलत
वहीं बिग बॉस ने बाद में शालीन को अंदर बुलाया जिसके बाद शालीन ने भी कहा कि प्रियंका को समझना मुश्किल हो रहा है। वह खुद को ही सबसे बड़ा समझती है और उन्हें लगता है जो वह कर रही है बस वही सही है बाकी सब गलत है। वह फालतू के मुद्दे बनाती है तो बिग बॉस बोले ऐसा नहीं लग रहा है कि आपके और टीना के बीच में आ रही है प्रियंका तो वह इस बात पर चुप हो जाते है। अब इस बात के बाद से सारे यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस अक्सर मंडली को बुलाकर प्रियंका की छवि खराब करने की कोशिश करते है।
I don’t think that there is any point of watching bigg boss when we know bigg boss and makers are so biased
— Anurag Sapra (@AnuragSapra4) January 18, 2023
priyanka and tina calling out bigg boss for being biased and serving their fave ticket to finale week. n*mrit is truly undeserving as she has had failed captaincies and never played the game individually. #PriyankaChaharChoudhary#BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/wJKxLDf3RN
— samEEra (@sameera_01) January 16, 2023
She said the truth. Bigg boss is biased. Shame on you #PriyankaIsTheBoss janta ki jaan priyanka pic.twitter.com/Xm4cjJFTAK
— watermelony (@vandnavee) January 8, 2023