News Room Post

संपत्ति के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ते हैं विराट कोहली, रेस्तरां- क्लोदिंग ब्रांड से ही कमाते हैं करोड़ो, जानें नेट वर्थ

नई दिल्ली। क्रिकेटर विराट कोहली के लिए ये साल बहुत अच्छा है क्योंकि वो दोबारा पिता बने हैं। अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे अकाय को जन्म दिया है। विराट पर्सनल लाइफ में अच्छे फेज से गुजर रहे हैं और प्रोफेशनल लेवल भी अच्छा कर रहे हैं। क्रिकेटर ने 15 साल के अपने करियर में अथाह संपत्ति जोड़ ली है। विराट अकेले ही 1050 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जो किसी फिल्म स्टार से भी ज्यादा है। अगर पत्नी अनुष्का शर्मा की संपत्ति को भी जोड़ा जाए तो ये 1700 करोड़ पार हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि 15 साल में विराट ने खुद के लिए संपत्ति कैसे बनाई और कितनी जगह से क्रिकेटर को पैसा आता है।


कितनी है नेट वर्थ

विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ है। एक्टर ने ये संपत्ति अपनी क्रिकेट फीस, सोशल मीडिया की कमाई, अलग-अलग रेस्तरां से की है। क्रिकेटर के पास कमाई के अनगिनत जरिए है और इसलिए अगर वो क्रिकेटर से संन्यास भी लेते हैं तो उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।


कितनी लेते हैं क्रिकेट खेलने की फीस

स्टॉक ग्रो की एक रिपोर्ट की मानें तो विराट को बतौर टीम इंडिया प्लेयर के लिए 7 करोड़ सालाना मिलते हैं। जबकि विराट टेस्ट मैच के लिए 15 लाख पर मैच लेते हैं। ओडीआई के लिए विराट 6 लाख पर मैच लेते हैं। जबकि टी-20 और टी-20 लीग के लिए वो 3 लाख पर मैच और 15 करोड़ सालाना लेते हैं।


ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से आता है मोटा पैसा

विराट स्पोर्ट के कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और एक ब्रांड के लिए वो 7 से 10 करोड़ लेते हैं। इसमें Blue Tribe, MPL,Digital,Chisel जैसे ब्रांड शामिल हैं।  जबकि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के विराट 8-9 करोड़ और ट्विटर पर एक पोस्ट करने लिए ढाई लाख रुपये लेते हैं।


विराट के पास हैं एक से ज्यादा रेस्तरां और क्लोदिंग ब्रांड

विराट के पास एक से ज्यादा रेस्तरां है। दिल्ली, मुंबई गुरुग्राम में क्रिकेटर का रेस्त्रां काफी फेमस है। विराट ने पहला रेस्तरां साल 2017 में किया था और इसी साल उन्होंने दूसरा रेस्तरां भी खोला था। विराट के दो क्लोदिंग ब्रांड भी है जिनका नाम Wrogn  और Stepathon है। इसके अलावा विराट की तीन स्पोर्ट टीम भी है, जो टेनिस, रेसलिंग और फुटबॉल में हैं।

Exit mobile version