News Room Post

Jacqueline-Nora in Sukesh Case: सुकेश चंद्रशेखर मामले से क्या है जैकलीन-नोरा का कनेक्शन, जानें अब तक लग चुके हैं कितने गंभीर आरोप

Jacqueline-Nora in Sukesh Case: जैकलीन को ईडी मामले में सह- आरोपी मानती है जबकि नोरा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता रहा है। ऐसे में कल जैकलीन पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए नोरा ने 200 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोका है।

nota- jacline

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स को लपेटे में लिया है। इसमें सबसे ज्यादा नाम अब तक जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का उछला है। जैकलीन को ईडी मामले में सह- आरोपी मानती है जबकि नोरा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता रहा है। ऐसे में कल जैकलीन पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए नोरा ने 200 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोका है।

ऐसे में जैकलीन के वकील का कहना है कि एक्ट्रेस ने अभी तक सार्वजनिक या सीधे तौर पर नोरा का नाम कहीं नहीं लिया है। खैर आज हम पूरे केस में दोनों एक्ट्रेसेस पर लगने आरोपों के बारे में बात करेंगे।


जैकलीन पर लगे क्या-क्या आरोप

ईडी जैकलीन को मामले में सह-आरोपी मान चुकी हैं। पूरे केस में जैकलीन और सुकेश के निजी रिश्ते को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसके अलावा जैकलीन पर ठगी के पैसों के महंगे गिफ्ट लेने के आरोप हैं। जांच में ये भी पता चला है कि एक्ट्रेस सुकेश के इस ठगी के चाल को पहले से जानती थी लेकिन फिर भी उन्होंने सहयोग किया। सुकेश को डेट करने के दौरान एक्ट्रेस ने कई महंगे तोहफे कबूल किए थे जिसमें 9 लाख की 4 पर्शियन बिल्ली, 52 लाख का घोड़ा, महंगे गहने और क्रॉकरी शामिल हैं। इसके अलावा कार से लेकर श्रीलंका में एक घर खरीदने की बात भी सामने आई थी।


नोरा का क्या है केस से कनेक्शन

सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा और सुकेश के कनेक्शन की बात सामने आई थी लेकिन नोरा बता चुकी हैं कि वो सुकेश के पत्नी के जरिए ही सुकेश को जानती थी, लेकिन उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई। ईडी की जांच शीट के मुताबिक एक्ट्रेस पर  दिसंबर 2020 में बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट के तौर पर लेने का आरोप लगा था। इस आरोप पर नोरा का कहा था कि ये गाड़ी सुकेश की पत्नी ने एक इवेंट करने के बदले दी थी। इसके अलावा कैमरे के सामने ही इवेंट में महंगे बैग और आईफोन भी दिए थे।

Exit mobile version