News Room Post

अभीरा, अरमान और रूही के बीच पक रही कौन सी खिचड़ी? एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिया मेजर ट्विस्ट का हिंट

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलता है” में इनदिनों अरमान और अभीरा की बिटर-स्वीट लव स्टोरी देखने को मिल रही है। तो वहीं रूही फ़िलहाल अपने बी नानू के बिजनेस में उनकी मदद कर रही है। जैसा कि आप देख रहे हैं सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं शो के आने वाले ट्रैक्स में भी आपको कई सारे सरप्राइजेज मिलने वाले हैं। इसका खुलासा अब खुद सीरियल के तीनों मेन लीड अभीरा, अरमान और रूही यानी समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी ने किया है। तो चलिए बताते हैं इस सरप्राइज के बारे में विस्तार से…

एक्टर्स ने शेयर किया पोस्ट:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान, अभीरा और रूही का किरदार निभाने वाले एक्टर्स क्रमशः रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला और गर्विता सधवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं और एक कैप्शन भी लिखा है जो सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आने वाले मेजर ट्विस्ट की तरफ इशारा करता हुआ नजर आ रहा है।

शो में आ सकता है मेजर ट्विस्ट:

दरअसल, इन एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। इसमें से पहली तस्वीर में अरमान यानी कि रोहित पुरोहित बीच में अपना सिर पकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि अभीरा यानि समृद्धि और रूही यानी गर्विता रोहित के अगल-बगल बैठी नजर आ रही हैं। यहां समृद्धि और गर्विता ने एक-दूसरे संग ट्विनिंग की है और एक-दूसरे को हाई-फाई करती दिख रही हैं।

वहीं दूसरी फोटो में रोहित, समृद्धि और गर्विता के साथ-साथ शो के प्रोड्यूसर राजन शाही और उनकी बेटी इशिका शाही समेत पूरा क्रू नजर आ रहा है। रोहित, समृद्धि और गर्विता काउच पर बैठे हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी स्पेशल सीक्वेंस या इंटरव्यू सेशन का BTS है। हालांकि इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- ”क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि रोहित इतना तंग क्यों आ गया है? बहुत जल्द कुछ विशेष आ रहा है, बने रहें!” ऐसे में नेटिजंस अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही सीरियल में कुछ मेजर ट्विस्ट आ सकता है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version