
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां माधव ने अरमान को सबक सिखाने के लिए उसे जेल में बंद कर दिया है जिससे अभीरा बेहद परेशान है और माधव के सामने अरमान की रिहाई के लिए रो रही है। लेकिन यहां माधव उसकी भी नहीं सुनता और कहता है कि जमानत चाहिए तो पैसे लेकर आओ। उधर रूही को चारु अरमान की गिरफ़्तारी के बारे में बता देती है। अब सीरियल के आने वाले एपिसोड में आपको और भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तो चलिए इसके बारे में बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
रूही करवाएगी अरमान की जमानत:
अरमान की गिरफ़्तारी का सुनकर रूही आगे-पीछे का सब भूल -भालकर थाने पहुंच जाएगी। यहां पहुंचकर रूही अरमान की जमानत करवा देगी। इसके लिए अरमान उसका शुक्रिया अदा करेगा। अब जमानत मिलने के बाद अरमान भागता हुआ अभीरा के घर जाएगा जहां अभीरा उसे देखते ही गले से लगा लेगी।
View this post on Instagram
पोद्दार परिवार में होगा कलेश:
शो के अपकमिंग ट्रैक में अरमान और अभीरा दंगे में फंस जाएंगे। दोनो में से किसी का भी फोन नहीं मिलेगा। ऐसे में सभी घरवाले यहां तक की दादीसा भी परेशान हो जाएंगी और बार-बार अरमान-अभीरा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगी। इसके बाद घर के सभी लोग अभीरा को लेकर आपस में भीड़ जाएंगे। जहां मनोज, मनीषा और कोरस गैंग अभीरा की तरफ से बोलेंगे वहीं फूफासा हमेशा की तरह अभीरा पर ऊंगली उठांएगे।
ऐसे में मनोज का गुस्सा फुफासा पर फूटेगा। ये सब देखकर दादीसा एक बार फिर अभीरा से नाराज हो जाएगी और कहेगी कि अभी ये लड़की घर में भी नहीं आई और घर में फूट पड़ने लगे। वहीं शो से जुड़े रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही सबके सामने फुफासा का अरमान और अभीरा के डाइवोर्स का सच छुपाने का भांडा भी फूटने वाला है।
अभीरा के सामने आएगी रूही और अरमान की सच्चाई:
ये रिश्ता के सेट से आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा को अरमान और रूही के अतीत के बारे में पता चल जाएगा। हालांकि, अरमान अभीरा से कहेगा कि उसे रूही से प्यार नहीं था, उसने बस उसे प्यार समझ लिया था। लेकिन इतनी उलझनों के बीच अब अरमान और रूही का अतीत जानकर अभीरा अरमान से और दूर चली जाएगी। वो अरमान पर अब बिलकुल भरोसा नहीं कर पा रही है। इतना ही नहीं वो अरमान से ये भी कह देगी कि अब अरमान उसे कभी अपनी शक्ल न दिखाए। ऐसे में अभी फैंस को अरमान और अभीरा के मिलन का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।