News Room Post

God Father and The Ghost Ott Release Date: God Father और The Ghost फिल्म को कब और किस Ott प्लैटफॉर्म पर देखें

नई दिल्ली। दक्षिण भाषा सिनेमा के बड़े स्टार नागार्जुन (Nagarjuna) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म अब से कुछ दिन पहले ही सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी। नागार्जुन की द घोस्ट (The Ghost) ने सिनेमाघर में दस्तक दिया और इसके अलावा चिरंजीवी की गॉडफादर (Godfather) फिल्म ने भी सिनेमाघर में रिलीज़ हुई। गॉडफादर फिल्म में चिरंजीवी के साथ बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी देखने को मिले। गॉडफादर को करीब 100 करोड़ रूपये के बजट के आसपास बनाया गया वहीं द घोस्ट को भी करीब 45 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया है। अब चाहे वो चिरंजीवी के फैन हों या फिर नागार्जुन के सभी फिल्म के ओटीटी रिलीज़ डेट (Ott Releases) का इंतज़ार कर रहे हैं। जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है वो अपने पसंदीदा स्टार को ओटीटी पर देखना चाह रहे हैं ऐसे हम आपके लिए इन दोनों ही फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Ott Release Date) के बारे में बताने आए हैं।

द घोस्ट और गॉडफादर दोनों ही दो बड़े सुपरस्टार की फिल्म है। अगर हम गॉडफादर फिल्म (Godfather Ott Release Date) की बात करें तो इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) को बेच दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट्स को 57 करोड़ रूपये में खरीदा है। गॉडफादर को तेलुगु भाषा में बनाया गया है और इसके हिंदी डब वर्जन को रिलीज़ किया गया है। ऐसे में इस फिल्म के हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स पर नवम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में देखा जा सकता है। ऐसी संभावना है की इस फिल्म को नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक नेटफ्लिक्स प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा सकता है।

अगर द घोस्ट फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म के डिजिटल राइट्स भी नेटफ्लिक्स के पास हैं ऐसे में इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ किया जाएगा। अब तक दोनों ही फिल्मों की ऑफिसियल ओटीटी रिलीज़ (The Ghost Ott Release Date) डेट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सम्भव है नवम्बर के अंत में इन फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं। गॉडफादर फिल्म को क्रिटिक की तरफ से मिले जुले रेस्पोंस मिले थे। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई थी वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म को नापसंद किया था। अगर बात द घोस्ट की करें तो उस फिल्म को ज्यादातर दर्शकों ने नापसंद किया था और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। अब ओटीटी पर रिलीज़ के बाद फिल्म कैसा परफॉर्म करती है आने वाले समय में पता चलेगा।

Exit mobile version