नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन वो ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही हैं। उनकी वेब सीरीज आर्या को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला। इस सीरीज के 3 पार्ट आ चुके हैं लेकिन अब एक्ट्रेस नई बायोपिक के साथ दस्तक दे चुकी हैं।बायोपिक ताली का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल पहली बार बॉलीवुड में किसी ट्रांसजेंडर पर बायोपिक बन रही है जिसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रही हैं। ये फिल्म ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत की बायोपिक हैं जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की लंबी लड़ाई लगी है।
जीते-जी किया परिवार वालों ने अंतिम संस्कार
ट्रांसजेंडर गौरी सावंत ने अपने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया है। उनका जन्म महाराष्ट्र के दादर में एक मराठी परिवार में हुआ था। गौरी के पिता सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थे। जब उन्होंने खुद की सेक्सुएलिटी को पहचाना तो अपने घरवालों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गौर की भावनाओं को नहीं समझा। गौरी ने घर छोड़ने का फैसला लिया।
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके परिवार ने जीते-जी उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने वेजिनोप्लास्टी सर्जरी कराई और खुद को गौरी नाम दिया। बता दें कि गौरी वहीं ट्रांसजेंडर हैं जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स को कानूनी रूप से पहचान दिलाई है। उन्होंने ही 2009 में ट्रांसजेंडर्स को मान्यता दिलाने के लिए कोर्ट में हलफनामा डाला था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को कानूनी पहचान दी।
ट्रांसजेंडर्स को मान्यता दिलाने के लिए लड़ी लंबी लड़ाई
गौरी नहीं चाहती है कि जो सब उन्होंने झेला है वो किसी भी ट्रांसजेंडर को झेलना पड़े। वो हमेशा ट्रांसजेंडर्स की शिक्षा, रोजगार और कानूनी हक के बारे में बात करती आई हैं। गौरी एक संस्था भी चलाती है जो किन्नरों के लिए काम करती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करती है। आज श्री गौरी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है और वो काफी पॉपुलर भी हो गई हैं। वो अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और कपिल शर्मा के शो में भी नजर आ चुकी हैं। अब उनकी लाइफ पर बायोपिक बन रही है जिसमें सुष्मिता लीड रोल में हैं। पोस्टर की टैगलाइन भी काफी इंटरेस्टिंग है- ताली बजाउंगी नहीं बजवाऊंगी।