News Room Post

Who was Lisa Marie Presley: कौन थीं 4 शादी करने वाली लिसा मैरी प्रेस्ली, माइकल जैक्सन के साथ बच्चे करने में सिंगर को लगता था डर

Who was Lisa Marie Presley: लिसा ने अपने जीवन में 4 शादियां की थी। उन्होंने पहली बार सिंगर डैनी कैफ से शादी की थी जिसके बाद उन्होंने 1994 में उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के 20 दिन बाद ही उन्होंने पॉप स्टार माइकल जैक्सन से शादी की।

नई दिल्ली। अमेरिका की पॉपुलर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन हो चुका है जो सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लिसा ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। ये बात तो सभी जानते हैं कि लिसा अमेरिका की पॉपुलर सिंगर थी लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती थीं। उन्होंने दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन से शादी की थी।

4 बार की लिसा ने शादी

लिसा ने अपने जीवन में 4 शादियां की थी। उन्होंने पहली बार सिंगर डैनी कैफ से शादी की थी जिसके बाद उन्होंने 1994 में उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के 20 दिन बाद ही उन्होंने पॉप स्टार माइकल जैक्सन से शादी की। हालांकि उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और दो साल के अंदर दोनों का तलाक हो गया था।


माइकल जैक्सन से तलाक के बाद लिसा ने बच्चों को लेकर एक विवादित बयान दिया था कि वो माइकल के साथ बच्चे तो चाहती थी लेकिन उन्हें डर था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मुझपर बच्चे पैदा करने का प्रेशर था और खुद भी मैं करना चाहती थी लेकिन मुझे डर था कि कई बच्चों की कस्टडी के लिए माइकल से लड़ना न पड़े।


खुद को गोली मारकर की थी लिसा के बेटे ने आत्महत्या

लिसा मैरी प्रेस्ली ने माइकल पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था। लिसा के चार बच्चे हैं जिसमें से उनके बेटे Benjamin ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली थी। इस हादसे के बाद लिसा बिल्कुल टूट गई थी और इस सदमे से बाहर निकलने के लिए उन्हें काफी समय लगा था। उन्होंने खुद इस बाद का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था, हालांकि अपनी बेटियों के लिए उन्होंने जिंदगी को दोबारा जीना सीखा।

Exit mobile version