
नई दिल्ली। अमेरिका की पॉपुलर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन हो चुका है जो सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लिसा ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। ये बात तो सभी जानते हैं कि लिसा अमेरिका की पॉपुलर सिंगर थी लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती थीं। उन्होंने दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन से शादी की थी।
4 बार की लिसा ने शादी
लिसा ने अपने जीवन में 4 शादियां की थी। उन्होंने पहली बार सिंगर डैनी कैफ से शादी की थी जिसके बाद उन्होंने 1994 में उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के 20 दिन बाद ही उन्होंने पॉप स्टार माइकल जैक्सन से शादी की। हालांकि उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और दो साल के अंदर दोनों का तलाक हो गया था।
View this post on Instagram
माइकल जैक्सन से तलाक के बाद लिसा ने बच्चों को लेकर एक विवादित बयान दिया था कि वो माइकल के साथ बच्चे तो चाहती थी लेकिन उन्हें डर था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मुझपर बच्चे पैदा करने का प्रेशर था और खुद भी मैं करना चाहती थी लेकिन मुझे डर था कि कई बच्चों की कस्टडी के लिए माइकल से लड़ना न पड़े।
View this post on Instagram
खुद को गोली मारकर की थी लिसा के बेटे ने आत्महत्या
लिसा मैरी प्रेस्ली ने माइकल पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था। लिसा के चार बच्चे हैं जिसमें से उनके बेटे Benjamin ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली थी। इस हादसे के बाद लिसा बिल्कुल टूट गई थी और इस सदमे से बाहर निकलने के लिए उन्हें काफी समय लगा था। उन्होंने खुद इस बाद का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था, हालांकि अपनी बेटियों के लिए उन्होंने जिंदगी को दोबारा जीना सीखा।