News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 November 2023: केस जीतेगी अक्षरा और अभीरा तो अपने प्यार को अपने भाई की पत्नी बनते देखेगा अरमान

नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि दादीसा और  विद्या ने मिलकर रूही और रोहित की शादी तय कर दी है तो दूसरी तरफ अरमान ने युवराज पर हाथ उठा दिया है और केस छोड़ दिया है लेकिन सूरज लगातार अरमान पर दबाव बना रहा है।


तय हुई रूही-रोहित की शादी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही और रोहित की शादी तय हो रही है और बाकी बच्चों को लग रहा है कि रूही तो वही लड़की है, जिससे अरमान भईया बात कर रहे थे। सबको लगता है कि अरमान भैया रोहित भैया की सेटिंग कर रहे होंगे। कृष और बाकी बच्चे मिलकर अरमान को वीडियो कॉल करते हैं और रोहित की सगाई के बारे में बताते है। अरमान कृष से रोहित और होने वाली बहू को दिखाने के लिए कहता है।


कृष फोन लेकर रोहित के पास जाता है और उसे बधाई देता है लेकिन रूही को नहीं देख पाता। दादी सा भी अरमान का फोन देखकर फोन कट कर देती है और रस्में शुरू करती हैं और सगाई कल होने वाली है। अब अरमान को अंदाजा हो गया है कि दादीसा केस छोड़ने की वजह से उससे कितनी नाराज हैं।


अक्षरा और अभीरा ने जीता केस

दूसरी तरफ मसूरी में आज केस का दिन है और अरमान अक्षरा और अभीरा की तरफ से लड़ रहा है जबकि युवराज का केस सूरज लड़ रहा है। कोर्ट में अभीरा ड्राइवर को पेश करती है जो बताता है कि गाड़ी युवराज चल रहा था। कोर्ट युवराज को 10 साल की सजा सुनाता है और सूरज केस हार जाता है। अब युवराज दोबारा बदला लेने की धमकी देता है। केस खत्म हो चुका है और आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि रोहित की सगाई के साथ-साथ शादी भी तय हो गई है। दो दिन बाद की रोहित और रूही की शादी होने वाली है। अरमान जैसे ही घर पहुंचेगा, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

Exit mobile version