नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि दादीसा और विद्या ने मिलकर रूही और रोहित की शादी तय कर दी है तो दूसरी तरफ अरमान ने युवराज पर हाथ उठा दिया है और केस छोड़ दिया है लेकिन सूरज लगातार अरमान पर दबाव बना रहा है।
View this post on Instagram
तय हुई रूही-रोहित की शादी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही और रोहित की शादी तय हो रही है और बाकी बच्चों को लग रहा है कि रूही तो वही लड़की है, जिससे अरमान भईया बात कर रहे थे। सबको लगता है कि अरमान भैया रोहित भैया की सेटिंग कर रहे होंगे। कृष और बाकी बच्चे मिलकर अरमान को वीडियो कॉल करते हैं और रोहित की सगाई के बारे में बताते है। अरमान कृष से रोहित और होने वाली बहू को दिखाने के लिए कहता है।
View this post on Instagram
कृष फोन लेकर रोहित के पास जाता है और उसे बधाई देता है लेकिन रूही को नहीं देख पाता। दादी सा भी अरमान का फोन देखकर फोन कट कर देती है और रस्में शुरू करती हैं और सगाई कल होने वाली है। अब अरमान को अंदाजा हो गया है कि दादीसा केस छोड़ने की वजह से उससे कितनी नाराज हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा और अभीरा ने जीता केस
दूसरी तरफ मसूरी में आज केस का दिन है और अरमान अक्षरा और अभीरा की तरफ से लड़ रहा है जबकि युवराज का केस सूरज लड़ रहा है। कोर्ट में अभीरा ड्राइवर को पेश करती है जो बताता है कि गाड़ी युवराज चल रहा था। कोर्ट युवराज को 10 साल की सजा सुनाता है और सूरज केस हार जाता है। अब युवराज दोबारा बदला लेने की धमकी देता है। केस खत्म हो चुका है और आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि रोहित की सगाई के साथ-साथ शादी भी तय हो गई है। दो दिन बाद की रोहित और रूही की शादी होने वाली है। अरमान जैसे ही घर पहुंचेगा, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।