News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 June 2024 Written Update: पोद्दार परिवार की चौखट पर अरमान ने भरी अभीरा की मांग, फिर शुरू होगी लव स्टोरी

नई दिल्ली।टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को खूब भा रहा है क्योंकि शो में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा हैं। शो में विद्या और माधव का सहारा लेकर अभीरा और अरमान को एक करने की कोशिश की जा रही हैं। अभीरा चाहती है कि माधव वापस घर चला जाए क्योंकि उनके बिना विद्या बेहाल है लेकिन बिना अभीरा के माधव घर नहीं जाने वाला है। अब जल्द ही अभीरा की एंट्री पोद्दार हाउस में होने वाली है।

 

अरमान ने भरी अभीरा की मांग

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज माधव और अभीरा पोद्दार हाउस पहुंच चुके हैं, जहां दादीसा और संजय को छोड़कर बाकी सभी लोग खुश हैं। अरमान को लग रहा है कि माधव की तरह अभीरा भी रिश्ते को नया मौका देने के लिए आई है। वो सपना देखता है कि अभीरा दोबारा घर में अपने रिश्ते को सुधारने के लिए आई है। अरमान की खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन ये सिर्फ दो पल की खुशी है क्योंकि अरमान सपना देख रहा था। दादीसा माधव के आने से खुश है लेकिन अभीरा को आते ही सुना देती है। वो कहती है कि ये लड़की इस घर के अंदर नहीं आएगी। लेकिन अभीरा का कहना है कि अगर उसके कदमों में दुनिया-जहान  के पैसे भी रख दिए जाए तो भी वो घर के अंदर दाखिल नहीं होगी। दोनों के बीच आते ही तीखी बहस शुरू हो जाती है। माधव कहता है कि मैं यहां अभीरा के कहने पर आया हूं और मुझे पता था कि कुछ ऐसा ही होगा। अब माधव अभीरा को लेकर जाने लगता है लेकिन विद्या गिड़गिड़ाने लगती है। वो कहती है कि मत चाहिए…आपके लिए हमारा रिश्ता अभीरा से बढ़कर है क्या। लेकिन माधव का कहना है कि तुम सिर्फ अच्छी बहू बन पाई पत्नी नहीं…। तुमने हमेशा मां सा के बारे में सोचा, हमारे रिश्ते के बारे में नहीं। अभी भी तुम्हें किसी ने नहीं रोका है…घर की चौखट को छोड़कर हमारे साथ आ सकती हो।

अरमान के मन में जागी उम्मीद

माधव को जाता देख दादीसा अब मजबूर हो जाती है और अभीरा को घर के बाहर बने आउटहाउस में रहने की इजाजत दे देती है लेकिन माधव भी अभीर के साथ रहने का फैसला करता है। अब अरमान के मन में उम्मीद जाग गई है कि वो भी अपने और अभीरा के रिश्तों को सुधार सकता है। जिसके बाद माधव और अभीरा में बहस होती है। अभीरा का कहना है कि आपको मां के पास होना चाहिए था लेकिन माधव का कहना है कि विद्या मेरी पत्नी है और वो भी मेरे साथ आकर यहां रह सकती हैं। अब अभीरा और माधव दोनों ही आउट हाउस में रह रहे हैं। आने वाले एपिसोड में दादीसा और अभीरा में बहस होने वाली है।

 

 

Exit mobile version