newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

माधव को मनाकर पोद्दार हाउस लाएगी अभीरा, दादीसा के चेहरे का उड़ जाएगा रंग

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 27 June Spoiler: ये रिश्ता… के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा को पता चल जायेगा कि शिवानी और कोई नहीं बल्कि अरमान की असली मां यानी माधव की पहली पत्नी का नाम है। जिस घर में वो रह रही है वो घर अरमान की असली मां का है। इसके बाद…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में नंबर 2 पर काबिज है। सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ अभीरा है जो अरमान को भूलकर अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। वहीं अरमान है जो अभीरा के प्यार में घर -परिवार, काम-धंधा सब भूल गया है। अब विद्या भी माधव के इंतजार में आधी हुई जा रही है। जब से उसे पता चला है कि माधव अभीरा के साथ अपनी पहली पत्नी के मकान में है उसकी हालत और भी ख़राब हो गई है। ऐसे में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में एक अब कुछ और मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से…

अभीरा को पता चलेगी सच्चाई:

ये रिश्ता… के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा को पता चल जायेगा कि शिवानी और कोई नहीं बल्कि अरमान की असली मां यानी माधव की पहली पत्नी का नाम है। जिस घर में वो रह रही है वो घर अरमान की असली मां का है। इसके बाद अभीरा को चारु का कॉल आएगा। चारु अभीरा को बताएगी कि माधव के इंतजार में विद्या का बुरा हाल हो गया है। उसकी ताबिया खराब हो गई है।

अभीरा करेगी माधव की पैकिंग :

इसके बाद अभीरा माधव को घर लौटने के लिए कहेगी, लेकिन माधव सिरे से नकार देगा। माधव कहेगा कि अगर वो चला गया तो अभीरा अकेली हो जाएगी। वो अभीरा को अकेला नहीं छोड़ेगा। अब वो ही उसका परिवार है। अभीरा हर तरह से माधव को मनाने की कोशिश करेगी लेकिन माधव के पोद्दार हाउस न लौटने का फैसला अटल रहेगा।

अभीरा की होगी पोद्दार परिवार में एंट्री:

माधव की जिद और विद्या की हालत देखकर अभीरा भी एक बड़ा फैसला लेगी। अभीरा माधव के साथ पोद्दार हाउस लौटने को तैयार हो जाएगी। सावन मिलनी के मौके पर आप देखेंगे कि माधव और अभीरा पोद्दार हाउस में एंट्री लेंगे जहां अभीरा को देख दादीसा के चेहरे की रंगत उड़ जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक ही छत के नीचे अभीरा, अरमान से कैसे दूर रह पाएगी!!