नई दिल्ली।टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है,फैंस का फेवरेट बना हुआ है क्योंकि शो में दोबारा अभिरा और अरमान एक ही छत के नीचे ला दिया गया है। अरमान के मन में उम्मीद है कि वो अभीरा को मना लेगा। हालांकि अभीरा इतनी जल्दी मानने वाली नहीं है और अभी तक शो में अरमान और अभीरा के तलाक न होने की बात भी सामने नहीं आई है और मामले पर माधव और संजय दोनों ने चुप्पी साध रखी हैं।
दादीसा ने किया अभीरा को परेशान
ये रिश्ता क्या कहलाता है…में आज होता ये है कि मनीषा रूही को बताती है कि अभीरा वापस पोद्दार हाउस पहुंच चुकी है। ये बात सुनकर रूही मनीषा के सामने कुछ नहीं कहती है लेकिन अकेले में जाकर खूब रोती है। उसे पैनिक अटैक भी आता है और वो अपने डॉक्टर को फोन करती है। डॉक्टर उसे शांत रहने के लिए कहती हैं। रूही को भी अक्षरा की तरह पैनिक अटैक आने लगे हैं क्योंकि अरमान के जाने के बाद वो उस सदमे से उबर नहीं पा रही है।जबकि दूसरी तरफ दादीसा अभीरा को दोबारा परेशान करती है। वो जानबूझकर अभीरा को अरमान और रूही की वीडियो भेजती है और याद दिलाती है कि अरमान ने उसके साथ धोखा किया है और वो कभी भी उसे पोद्दार हाउस में घुसने नहीं देगी।
मनीष को मिली गुंडों से धमकी
वहीं मनीष के घर पर गुंडे आ गए हैं क्योंकि कर्ज मनीष ने रूही की शादी के लिए लिया है,वो चुका नहीं पाया है। कर्ज देने वाला शख्स मनीष को धमकी देता है और घर खाली करने के लिए कहता है लेकिन रूही आकर सारा मामला संभालने वाली है। जबकि विद्या ने माधव और अभीरा के लिए खाना बनाया है। वो माधव को अपने हाथ से पराठा खिलाती है और अभीरा को भी देती है लेकिन अभीरा अरमान के हाथ से दही-चीनी नहीं खाती है। विद्या को ये बात बुरी लगती है और वो कहती है कि माफी देने में इतने भी नखरे भी क्या। लेकिन माधव कहता है कि माफी मांगी नहीं जाती,कमाई जाती है।