newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

”ये रिश्ता …” में जल्द दिखेगा अभीरा-अरमान का कोर्टरूम ड्रामा, अभीरा के लिए फिर से दादीसा से भिड़ जाएगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 29 June Spoiler: माधव ने भी अभीरा के साथ आउटहाउस में ही रहने का फैसला लिया है। जबकि अरमान तो फिलहाल यही सोचकर खुश है कि कम से कम अब वो अभीरा को रोज देख तो पाएगा। उसके दिल में अपने और अभीरा के रिश्ते को लेकर एक और उम्मीद जाग गई है। ऐसे में अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आपको कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आज के एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां माधव के साथ-साथ अभीरा की भी पोद्दार हाउस में एंट्री हो गई है। हालांकि अभीरा यहां माधव और विद्या का रिश्ता सुधारने आई है, लेकिन अभीरा पोद्दार परिवार में न रहकर बाहर आउटहाउस में रहेगी। माधव ने भी अभीरा के साथ आउटहाउस में ही रहने का फैसला लिया है। जबकि अरमान तो फिलहाल यही सोचकर खुश है कि कम से कम अब वो अभीरा को रोज देख तो पाएगा। उसके दिल में अपने और अभीरा के रिश्ते को लेकर एक और उम्मीद जाग गई है। ऐसे में अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आपको कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

अरमान-अभीरा का कोर्ट में होगा सामना:

ये रिश्ता के रिसेंट प्रोमो में आपने देखा कि दादीसा अभीरा को चैलेंज करती है कि वो एक अच्छी वकील नहीं बन पाएगी। अभीरा दादीसा के इस चैलेंज को स्वीकार कर वादा करती है कि वो देश की सबसे बड़ी वकील बनेगी ताकि जब वो पोद्दार फर्म्स के सामने से गुजरे तो फर्म की नींव हिल जाए। ऐसे में अब शो में अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ BTS वीडियोज शेयर किये हैं।

इन वीडियोज में अरमान वकील के ड्रेस में नजर आ रहे हैं। जबकि अभीरा की वकील की ड्रेस में तस्वीर पहले से ही वायरल हो रही हैं।

ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में आगे आपको अरमान और अभीरा का कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलेगा जहां कोर्ट में अरमान और अभीरा एक केस में आमने-सामने होंगे। लेकिन सूत्रों की माने तो यहां एक मेजर ट्विस्ट होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान केस में अभीरा का साथ देंगे। आगे वो एक बार फिर अभीरा के लिए दादीसा और फूफासा के खिलाफ खड़े नजर आएंगे।

ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अरमान की ये तमाम कोशिशें अभीरा का दिल पिघला पाएंगी या अरमान को अभी और इंतजार करना पड़ेगा!!