News Room Post

अरमान का ऐसा मजनू अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा आपने, अभीरा के लिए कर देगा प्यार की सभी हदें पार

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां आज के एपिसोड में आपने देखा कि अरमान ने दादीसा के सामने ऐलान कर दिया है कि उसकी ख़ुशी, उसका गम, उसके दर्द, उसकी मुस्कान, उसकी पूरी जिंदगी अभीरा है। अरमान ने दादीसा से उसके प्यार को कुबूल कर लेने की गुजारिश की लेकिन दादीसा इसपर चुप हैं। ऐसे में अरमान ने अपना फरमान सुना दिया है कि वो अभीरा के पास जा रहा और अब उसे लेकर ही लौटेगा। दूसरी तरफ रूही ने भी अरमान को गिल्ट के बोझ से आजाद कर दिया है और कह दिया है कि वो अभीरा से जाकर अपने प्यार का इजहार करे और उसे निभाए। ऐसे में अब अरमान अपनी अभीरा से मिलने को बेताब है। लेकिन सीरियल में आगे आपको जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिलने वाले हैं। चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से…

अभीरा के प्यार में अरमान बना मजनू:

सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आने वाले एपिसोड में जो होने वाला है ऐसा आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। जी हां, आने वाले एपिसोड में आप अभीरा के खड़ूसमान यानी अरमान का मजनू अवतार देखने वाले हैं। आगे आप देखेंगे कि अरमान अभीरा से अपने प्यार का इजहार कर देगा जिसे सुनकर अभीरा भी बेहद इमोशनल हो जाएगी।

लेकिन फिर उसे माधव की समझाई बातें याद आ जाएगी कि अरमान प्यार कर सकता है निभा नहीं सकता, तो इतनी जल्दी उसके प्यार को स्वीकार मत करना… फिर क्या अरमान को अभीरा फटाक से खुद से दूर कर देगी और कह देगी कि वो उससे प्यार तो करती है लेकिन उसे अरमान और अरमान के प्यार पर अब भरोसा नहीं है।


माधव अरमान को घर से निकाल देंगे, जिसके बाद अरमान कभी खिड़की से तो कभी दरवाजे के ऊपर लटककर अभीरा से बात करने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा। ये अरमान तो अभीरा के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हो चुका है कि वो अभीरा को मनाने के लिए फूल का एक गुलदस्ता नहीं बल्कि पूरे घर को गुलदस्तों से भर देगा। लेकिन अरमान की दाल इतनी जल्दी गलने नहीं वाली है क्योंकि इस बार उसके प्यार की परीक्षा खुद उसके पिता माधव ले रहे हैं। ऐसे में आगे अरमान आपको अपने प्यार को पाने के लिए और भी शिद्दत करता हुआ दिखाई देगा।

Exit mobile version