नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अरमान और रूही की शादी टूट गई है और रूही के अरमान भी। अरमान को अपने प्यार का अहसास हो गया है लेकिन अब माधव अरमान और अभीरा को मिलने नहीं देगा और अभीरा भी अरमान को खुद से दूर करने वाली है। जबकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि अरमान और अभीरा का तलाक कोर्ट में मंजूर नहीं हुआ है।
परिवार ने दिया अरमान का साथ
ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान से बात करने के लिए बैचेन है लेकिन उसके फोन की बैटरी चली गई है। वो माधव से नया चार्जर लाने के लिए कहती है। माधव अभीरा की बैचेनी देख रहा है और उसे समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन फिलहाल शादी टूटने के बाद से अभीरा को एक उम्मीद दिख रही हैं कि वो दोनों एक हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ दादीसा,विद्या और संजय को छोड़ कर सारा परिवार अरमान के फैसले को सही बता रहा है। बच्चे भी अरमान का साथ दे रहे हैं लेकिन विद्या और दादीसा को लग रहा है कि अभीरा अरमान के लिए सही नहीं है। मनीषा कहती है कि हर बार अरमान ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा है लेकिन इस बार अपने बारे में सोच लिया तो अरमान सबका बुरा बन गया है।
रूही ने किया मूवऑन
दूसरी तरफ रूही का बुरा हाल है और उसे ठीक महसूस कराने के लिए मनीष और स्वर्णा मंदिर लेकर जाते हैं लेकिन तभी रूही के कानों में अरमान की कही बात गुंजने लगती है और वो सड़क पर भागने लगती है। रूही सीधा अरमान की कार के सामने आ जाती है। रूही की ऐसी हालत देखकर अरमान घबरा जाता है और अपनी हरकत को लेकर माफी मांगता है लेकिन इस बार रूही मूवऑन करने के लिए तैयार है और वो सगाई की अंगूठी अरमान के मुंह पर मारती है। वो कहती है कि अब अपने प्यार की भीख नहीं मांगूगी और न ही खुद की बेइज्जती कराऊंगी लेकिन अभीरा जैसी लड़कियां किताबों में अच्छी लगती हैं..अगर वो परिवार में आए जाए तो सिर्फ तुफान आता है।
अरमान का प्यार ठुकरा देगी अभीरा
वहीं अरमान ने अभीरा को फोन मिला दिया है और वो उसे अपने दिल की बात बताने के लिए मरा जा रहा है। अभीरा भी अरमान से मिलना चाह रही है लेकिन माधव का कहना है कि प्यार तो सभी करते हैं लेकिन हर कोई प्यार को निभा नहीं सकता है। अब अभीरा अरमान को खुद से दूर कर देगी।