News Room Post

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ PGI में भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) लगातार बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती (Lucknow PGI) कराया गया है।

प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि उनके गले में दिक्कत और हल्का बुखार होंने के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है।

गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, भूपेन्द्र चौधरी, डा धर्मेश, मंत्री मोहसिन रजा की भी कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आ चुकी है। वहीं वायरस के कारण सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 83,883 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 67,376 हो गई है। संक्रमित मामलों में से 8,15,538 फिलहाल एक्टिव मामले हैं।

Exit mobile version