नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। स्पेशल सेल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिस्नोई सिंडिकेट के आपराधिक मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए गए अखिल भारतीय अभियान में दस शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह ऑपरेशन दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में चलाया गया। पुलिस ने इन शूटरों के पास से .32 बोर की कई पिस्तौल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Delhi Police Special Cell (NDR) has apprehended nine criminals & a juvenile in a pan-India operation to crack down against the criminal module of Satinderjeet Singh aka Goldy Brar and Lawrence Bisnoi syndicate.
The operation was conducted in Delhi, Rajasthan, MP, Punjab,… pic.twitter.com/Nm5bkVefjW
— ANI (@ANI) May 8, 2024
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह ऑपरेशन एसीपी ललित मोहन नेगी और एसीपी हदय भूषण के नेतृत्व में चलाया। पुलिस के मुताबिक, सभी शूटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक-दूसरे के साथ संपर्क में थे। स्पेशल सेल ने दावा किया कि इन शूटरों की गिरफ्तारी से दिल्ली समेत अन्य राज्यों में होने वाली कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को समय रहते रोक दिया गया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ विदेश में रहता है और लॉरेंस बिस्नोई जेल में है। ये दोनों अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में फिरौती, अपहरण और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई लेकिन बाद में अमेरिका पुलिस ने इस खबर का खंडन करते हुए गलत बताया।
पुलिस के अनुसार शार्प शूटर धर्मेंद्र उर्फ कार्तिक को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से और जसप्रीत सिंह उर्फ राहुल को शास्त्री पार्क से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से .32 बोर की दो पिस्तौल और सात कारतूस बरामद हुए। पंजाब के रहने वाले गुरपाल सिंह और मंजीत सिंह गुरी को डेरा बस्सी, मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अलीगढ़ यूपी के गांव शिवाला खुर्द निवासी मंजीत को सोनीपत के गांव खीरी दहिया से दबोचा गया। यूपी के रहने वाले सचिन कुमार उर्फ राहुल और उसके साथ ही एक नाबालिग अपराधी को लखनऊ के शक्ति पुरम से किया गया। इन दोनों के पास से .32 बोर की दो पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस मिले। अभय सोनी उर्फ कार्तिक उर्फ कबीर को जयपुर के अक्षरधाम सर्कल से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस मिले। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ग्राम खुर्रमपुरा निवासी संतोष उर्फ सुल्तान बाबा को रतलाम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से.32 बोर की एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं संतोष कुमार को बिहार के वैशाली जिले के ग्राम मुसापुर से गिरफ्तार किया गया।