News Room Post

दिल्ली : कोरोना के 1075 नए मामले आए सामने, 21 लोगों की मौत

corona

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1075 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 21 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,30,606 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 1807 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वहीं, राजधानी में अब तक 1,14,875 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 3827 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 946777 टेस्ट किए जा चुके हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का भी कहना है कि राजधानी में एक्टिव केस कम हुए हैं, यह राहत की बात है। हालांकि सतर्क रहने की जरूरत है। ढिलाई नहीं बरत सकते हैं, अगर हम ध्यान नहीं देंगे तो बचाव मुश्किल होगा।

बता दें कि एक तरफ कोरोना संक्रमण देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं दिल्ली में हालात नियंत्रण में होते नजर आ रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है।

Exit mobile version