News Room Post

Gujarat: वडोदरा में दो ट्रकों की टक्कर में 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Vadodara accident

नई दिल्ली। बुधवार को गुजरात (Gujarat) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। वडोदरा (Vadodara) में वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 3 बजे घटित हुई। वडोदरा की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM Vijay Rupani) ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मेरी प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

वहीं सीएम विजय रुपाणी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘वडोदरा के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण हुई मौत से दुखी हूं। अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने वड़ोदरा में हुई सड़क दुर्घटना पर ट्वीट कर दुख जताया।

Exit mobile version