News Room Post

UP: संभल में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर में टक्कर, 12 की मौत, CM योगी ने जताया शोक

Sambhal accident

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बुधवार सुबह एक उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और गैस टैंकर में भीषण टक्कर हुई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण अलीगढ़ डिपो की बस टैंकर से टकरा गई। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस टीम घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। ये दुर्घटना धनारी थाना इलाके में मुरादाबाद हाईवे पर हुई।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सम्भल में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जिला अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों का निर्देश दिया है।

Exit mobile version