News Room Post

Maharashtra: उद्धव ठाकरे के लिए बुरी खबर, CM शिंदे के साथ शिवसेना के 12 सांसद PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होते नहीं दिखाई दे रही है। उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक जोरदार झटका लगता जा रहा है। पहले तो राज्य में उन्होंने अपनी सत्ता गंवाई। अब शिवसैनिक भी उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। विधायकों, पार्षद के बाद शिवसेना के सांसद भी उद्धव खेमे को छोड़ एकनाथ गुट में शामिल होते दिखाई दे रहे है। एकनाथ शिंदे गुट अब उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दे सकता है। खबरों के मुताबिक, मंगलवार को शिवसेना संसदीय दल में टूट की आशंका पड़ती दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। खबर है कि एकनाथ शिंदे के साथ 12 शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे रहे है। पीएम मोदी के बाद ये सभी सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

इसके साथ शिवसेना सांसद लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भी सौंप सकते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को महाराष्ट्र में एकनाथ गुट की शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी और जो पुरानी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी थी उसको बर्खास्त करते हुए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। खास बात ये है कि इसमें शिवसेना के 12 सांसद भी ऑनलाइन शामिल हुए।

निश्चित तौर पर राष्ट्रपति चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लग सकता है। ज्ञात हो कि जब उद्धव ठाकरे ने अपने घर पर मीटिंग की थी, तब शिवसेना के सांसदों ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही थी। हालांकि पार्टी पड़ रही फूट को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने उनकी मांग मान ली थी। आपको बता दें कि शिवसेना के लोकसभा में 18 सांसद है और राज्यसभा में 4 सांसद हैं। जिनमें से लोकसभा के 12 शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे गुट में चले गए हैं।

Exit mobile version