News Room Post

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,451 नए केस, 585 लोगों की मौत

Nurses Corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना के आंकड़ें कभी कम तो कभी ज्यादा आ रहे हैं। देश में बीते दिन जहां वायरस के 12,428 नए मामले सामने आए थे, जो कि 238 दिनों में सबसे कम थे। तो वहीं आज स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,451 केस सामने आए और 585 लोगों की मौत हुई। रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.19% है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14,021 लोगों की रिकवरी भी हुईं है। इन नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,42,15,653 हो गई है। कुल रिकवरी का आंकड़ा 3,35,97,339 पर है। कोरोना के कारण जान गवानें वालों की कुल संख्या 4,55,653 पर जा चुकी है। इसके अलावा बात करें अगर वैक्सीनेशन की तो देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,03,53,25,577 पर जा पहुंचा है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,32,07,505 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में चौथे दिन एक भी मौत नहीं

दिल्ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में वायरस के 41 नए मामले सामने आए। लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी जान नहीं गई। इस समय राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,091 है और कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है। बात करें अगर सक्रिय मरीजों की तो दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 है, इन सक्रिय मरीजों में होम आइसोलेशन में 98 मरीज है।

Exit mobile version