News Room Post

लॉकडाउन में घर लौट रहे मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा, 15 की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी के चपेट में आने से 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है। इसमें एक मजदूर घायल भी है। ये हादसा औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास हुआ। लॉकडाउन में फंसे मजदूर रेल पटरियों के सहारे अपने घरों को जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह 6.30 बजे औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर 15 मजदूर मालगाड़ी का शिकार हो गए।

इस हादसे में बताया जा रहा है कि कई मजदूर घायल भी हैं। कर्माड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ये सभी मजदूर जालाना से भुसावल की ओर जा रहे थे। सभी को मध्य प्रदेश जाना था। उन्होंने कहा कि सभी रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहे थे। इसी दौरान थकान होने से वे रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण देशभर में मजदूर फंस गए थे। कई जगह से हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही अपने गांव-घर की ओर निकल रहे थे। ऐसे में रात को रुकने के लिए सैकड़ों मजदूरों ने रेलवे ट्रैक का सहारा लिया।

बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजने की इजाजत दे दी गई थी। जिसके बाद राज्य सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर अपने मजदूरों को बुलाया। इसके अलावा रेलवे की ओर से स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी चलाई गई हैं, जो मजदूरों को उनके राज्य पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version