News Room Post

कोरोनावायरस को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 15 जिले पूरी तरह होंगे सील

Chief Minister Yogi Adityanath

नई दिल्ली। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। दरअसल यूपी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है। इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। यहां तक की सामानों की होम डिलिवरी होगी, यानी कोई भी दुकान नहीं खुलेंगे। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी।

यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर। इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version