News Room Post

Omicron: देश में बढ़ा रहा ओमिक्रॉन का खतरा, नवी मुंबई में स्कूल के 16 छात्र आए कोरोना की चपेट में

Coronavirus Children

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का कहर देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन-अमेरिका में ओमिक्रॉन अपना कहर बरपता जा रहा है। दोनों ही देशों में रिकॉर्डतोड़ केस दर्ज किए जा रहे है। जिसके बाद अब भारत में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन के 100 ज्यादा मामले सामने आ चुके है जिसके बाद वैज्ञानिकों ने तीसर लहर को लेकर चेतावनी दे दी है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा दर्ज किए गए है। इसी बीच नवी मुंबई में घनसोली स्थित एक स्कूल में कोरोना विस्फोट की खबर सामने आई है।

दरअसल यहां 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चों में कोरोना की चपेट में आ गए है। खास बात ये है कि स्कूल में 500 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं और कोरोना पुष्टि होने के बाद अब सभी छात्रों की जांच की जा रही है। स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो स्कूल में कोरोना संक्रमण का कतर से कनेक्शन निकलकर सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कतर से वापस लौटे हैं। नवी मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, परिवार वालों का कोरोना टेस्ट किया गया था, लेकिन टेस्ट में पिता की कोरोना  रिपोर्ट निगेटिव आई थी मगर बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले आए है। इसके अलावा कोरोनावायरस की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में ही मचाई थी और अभी भी कोरोना का कहर जारी है।

Exit mobile version