News Room Post

Corona Update in India: बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,68,912 नए केस मिले, 904 लोगों की मौत

corona india

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,68,912 लाख नए मामले सामने आए हैं। जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। वहीं 904 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,70,179 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 12,01,009 हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 75,086 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,21,56,529 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अनुसार भारत में 11 अप्रैल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 25,78,06,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,80,13 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 10,415,28,565 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाड़ु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में इस वक्त मामलों की अधिकता देखी जा रही है।

Exit mobile version