News Room Post

Booster Dose: देशभर में आज से 18+ लोगों को लगाई जा रही बूस्टर डोज, जानें कीमत और रजिस्ट्रेशन का तरीका

नई दिल्ली। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज यानी की बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र हैं। आज से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। सरकार ने इस डोज को प्रीकॉशन डोज नाम दिया गया है। बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा। हालांकि, तीसरे डोज के लिए लोगों को इसका भुगतान करना होगा।

कौन सी वैक्सीन होगी बूस्टर डोज?

बूस्टर डोज के लिए आपको वही टीका लगाया जाएगा जो आपने अपनी पहली और दूसरी खुराक के तौर पर ली है। यदि आपको अपनी पहली और दूसरी खुराक के समय कोविशील्ड दिया गया था, तो आपको कोविशील्ड का ही बूस्टर डोज दिया जाएगा। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को छोड़कर बाकी लोगों को कोविड -19 एहतियाती खुराक के लिए भुगतान करना होगा। यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर दिया जाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की एक खुराक की कीमत अब निजी अस्पतालों को 225 रुपये होगी। निजी टीकाकरण केंद्र कोविड 19 वैक्सीन के तीसरे डोज की कीमत के अलावा सर्विस टैक्स के तौर पर अधिकतम 150 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। देश में एसआईआई और भारत बायोटेक की तरफ से बड़े पैमानें पर टीके मुहैया कराए जाएंगे।

इतने लोगों का हुआ टीकाकरण

अब तक देश में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है। वहीं, सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है।

Exit mobile version