News Room Post

IndiGo Flight Fire:बाल-बाल बचे 187 यात्री, इंडिगो के विमान के इंजन में उड़ान भरने से चंद सेकंड पहले लगी आग, देखें खतरनाक वीडियो

नई दिल्ली। इंडिगो की यात्रियों से भरी फ्लाइट हादसे का शिकार होते-होते बच गई। खबर है कि  इंडिगो का विमान दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि इंजन में आग लग गई। समय रहते आग की लपटों को देख लिया गया और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। ये हादसा  इंडिगो की फ्लाइट (6E-2131) में हुआ। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें खिड़की पर बैठे पैसेंजर आग की लपटों को देख पा रहे हैं। इंजन में उठती चिंगारियों की देखकर विमान में मौजूद सभी पैसेंजर घबरा गए लेकिन सही समय पर विमान को रोक दिया गया।

बाल-बाल बचे 187 यात्री

बताया जा रहा है कि  इंडिगो की फ्लाइट (6E-2131) दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी। विमान रनवे पर ही दौड़ रहा था कि तभी इंजन में आग लग गई। विमान कुछ सेकेंड के अंदर उड़ान भरने वाला था लेकिन समय रहते विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया।जिसके बाद जल्दी से जल्दी पूरे विमान को खाली करा दिया गया। इस विमान में 184 पैसेंजर सवार थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई आग को देखकर बड़े हादसे की आशंका से डर रहा है।

बीते सालों से बढ़े हैं विमान हादसे

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इंडिगो के विमान हादसे का शिकार हुए हैं। इससे पहले कई बार विमान में तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत मिलती रही हैं। कई बार तो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग भी कराई जा चुकी है। हाल ही में आकासा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लेकिन गनीमत रही कि सभी पैसेंजर को सुरक्षित उतार दिया गया। दरअसल विमान से एक पक्षी टकरा गया था। इसके अलावा डीजीसीए ने तो स्पाइसजेट के कई विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी क्योंकि लगातार विमान में तकनीकी खराबियों की शिकायतें मिल रही थीं।

Exit mobile version