News Room Post

UP Local Body Election: यूपी के 37 जिलों में आज स्थानीय निकाय के लिए वोटिंग, 2.40 करोड़ लोग चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

election

लखनऊ। यूपी में आज स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले दौर में 37 जिलों में वोट डाले जाएंगे। इस दौर में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3645 नगर पंचायत सदस्यों को यूपी की जनता चुनेगी। पहले दौर में 2.40 करोड़ वोटर स्थानीय निकायों में अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। पहले दौर में लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवीपाटन और वाराणसी मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग होनी है।

स्थानीय निकाय के चुनाव के पहले दौर में राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं। पहले दौर के मतदान से पहले ही 10 पार्षद समेत 85 जन प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इस दौर में 44000 से भी ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले दौर के चुनाव में मेयर और पार्षद पदों के लिए वोटिंग ईवीएम से कराई जा रही है। बाकी पदों के लिए बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा। पहले दौर में शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली और जौनपुर में वोट डाले जाएंगे।

यूपी के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि अधिकृत व्यक्ति व कर्मचारी के अतिरिक्त कोई भी निर्धारित सीमा के अंदर मतदान केंद्र पर कतई न आने पाए। उन्होंने कहा कि मतदान करने वाले मतदाताओं को पूर्ण सुरक्षा देते हुए उन्हें यह आश्वस्त करने के प्रयास किए जाएं कि वे किसी भी भय व प्रलोभन के अपने मत का उपयोग निष्पक्ष होकर करें। वोटिंग को शांतिपूर्ण और सुचारु तौर पर कराने के लिए बड़ी तादाद में अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती हर जगह की गई है। पुलिस ने पहले ही उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ पाबंदी और जिलाबदर जैसी सख्त कार्रवाई भी की है।

Exit mobile version