News Room Post

पंजाब : जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसआईटी गठित करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इन मौतों की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है जो सभी मामले की जांच करेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जांच आयोग हादसे के कारणों और परिस्थितियों के साथ-साथ किसी अन्य जुड़े मुद्दे या घटना से संबंधित परिस्थितियों की जांच कर रही है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “जालंधर के संभागीय आयुक्त संबंधित जिलों के संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और एसपी (जांच) के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेंगे।”

इस मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने डिविजनल कमिश्नर को छूट दी है कि वह किसी पुलिस अफसर या विशेषज्ञ की जांच में मदद ले सकते हैं। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि जांच में दोषी मिले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version